बेगूसराय: पूरे बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन खुले आम घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के वार्ड नंबर 13 का है. जहां अपराधियों द्वारा गोलीबारीकी घटना को अंजाम दिया. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें -हथियार के बल पर अपराधियों ने मांगी 3 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी
बता दें कि इस गोलीबारी की घटना के बाद से स्थानीय दहशत में है. जिसके खिलाफ लोगों ने जमकर बबाल काटा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक के निकट की है. पीड़ित जय मिस्त्री साह का पुत्र बबलू कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पहले मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फिर गोलीबारीकी.