बेगूसराय: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए फायरिंग में आतंकवादियों से लोहा लेते सीआरपीएफ के जवान पिंटू कुमार शहीद हो गए. इसके बाद उनके पैतृक गांव के लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए.
शहीद पिंटू के गांव में फूटा लोगों का गुस्सा, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे - Begusarai
शहीद पिंटू कुमार सिंह के पैतृक गांव में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही पीएम मोदी से शहीद पिंटू कुमार सिंह के मौत का बदला लेने की भी अपील की.
प्रदर्शन करते लोग
पीएम से बदला लेने की अपील
बखरी प्रखंड के ध्यान चक्की गांव में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहीद पिंटू कुमार सिंह का बदला लेने की अपील की. लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे लगाए. इस प्रदर्शन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुईं.