बेगूसरायःकोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच लोगों की मदद को लेकर कई तरह के संगठन जिले में सक्रिय है. जो लोगों की मदद पहुंचा रहे हैं. लेकिन एक संगठन ऐसा भी है जो लॉक डाउन के दौरान बच्चों के पढ़ाई लिखाई से संबंधित सामग्री के साथ-साथ खेल कूद और मनोरंजन से संबंधित सामग्री का घर-घर वितरण कर रहा है.
लॉक डाउन में गरीबों की मदद कर रहे समाजसेवी
बेगूसराय में लॉक डॉउन में फंसे बच्चों के पढ़ाई और मनोरंजन के लिए भी अब सामाजिक संगठन आगे आये हैं और गरीब बच्चों के बीच कॉपी, कलम , मनोरंजन के लिए लूडो, बैलून और टॉफी का वितरण कर रहे है. लॉक डाउन में अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से राहत सामग्री वितरित की जा रही है. लेकिन स्कूल बंद रहने और स्टेशनरी की दुकान बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है. इसी को देखते हुए गढ़पुरा नमक सत्याग्रह समिति के लोगों ने स्कूली बच्चों के बीच पढ़ने के लिए कॉपी, कलम और खेलने के लिए लूडो, बैलून और टॉफी का वितरण किया.