बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: डुमरी में हुए गोलीकांड को लेकर लोगों ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग - Demand to catch criminals in Begusarai

जिले में बीते दिनो हुए गोलीकांड के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

बेगूसराय
जिले में बिगड़ती शांति व्यवस्था

By

Published : Dec 21, 2020, 9:01 AM IST

बेगूसराय:जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने एक बैठक आयोजित की. इसका आयोजन निगम वार्ड संख्या 6 बादो टोला डुमरी के पंचायत भवन परिसर में किया गया. बैठक की अध्यक्षता अंबुज कुमार ने की.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि बीते 14 दिसंबर को हुई शाम में गोलीबारी की घटना में पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस गोलीबारी की घटना में मोहम्मद जमालुद्दीन का पुत्र दर्जी मोहम्मद फैयाज गंभीर रूप से घायल हो गया था.

बैठक में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. अन्यथा बाध्य होकर पुलिस प्रशासन का घेराव किया जाएगा. उपस्थित लोगों ने कहा कि पुलिस उनकी सुरक्षा करने के लिए है. पुलिस का यह काम है कि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे. इसलिए वे जल्द से जल्द अपराधियों की गिफ्तारी की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details