बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स पर हुई फूलों की बरसात, आरती उतारकर लोगों ने जताया आभार - बिहार में कोरोना मरीज

बेगूसराय में कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मियों पर लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. साथ ही उनके बीच राहत सामग्री भी बांटी गई.

begusarai
begusarai

By

Published : Apr 30, 2020, 8:04 AM IST

बेगूसराय: जिले में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और डॉक्टरों को फूल बरसाकर उनका स्वगात किया गया. साथ ही उनकी आरती उताकर उन्हें धन्यवाद कहा. ये पूरा कार्यक्रम जिले के पूर्व मेयर संजय सिंह की ओर से किया गया. पूर्व मेयर ने इन वॉरियर्स के बीच राहत सामग्री भी बांटी.

कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी की परवाह न करते हुए लगातार इस जंग से लड़ रहे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और अस्पताल के सफाईकर्मी वास्तव में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं. जिसका बेहतर परिणाम भी सामने आने लगा है. इन वॉरियर्स की मदद से कई मरीज इस बीमारी से निजात पाकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. बेगूसराय में यह खास पल है जब इस जंग में समाज का हर तबका बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है. बुधवार को पूर्व मेयर संजय सिंह और उनकी पत्नी ने अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया. साथ ही उनका हौसला अफजाई किया.

कोरोना वॉरियर्स का हो रहा सम्मान

पूर्व मेयर ने दी जानकारी
पूर्व मेयर संजय सिंह ने कहा कि इन जैसे लोगों की बदौलत ही अपने अपने घरों में सुरक्षित रह पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना बीमारी कोई साधारण बीमारी नहीं है. हमलोग तो अपने घरों में सुरक्षित हैं. लेकिन सफाईकर्मी, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी लगातार अपना काम कर रहे हैं. वहीं, वार्ड पार्षद पिंकी देवी ने कहा कि डॉक्टर, नर्स और सफाईकर्मी वास्तव में इसके हकदार हैं. जिनकी बदौलत कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.

डॉक्टर ने जताया आभार
वहीं, बेगूसराय से अस्पताल के सदर अधीक्षक डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा ने लोगों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमलोग को एक साथ मिलकर चलना है. कई जगहों पर इन वॉरियर्स पर पथराव किए जा रहे हैं. डॉक्टर ने अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना से जंग लड़ने में उन्हें ग्रामीणों के हौसले की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details