बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: 6 दिनों से व्यक्ति लापता, पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाकर लोगों ने किया प्रदर्शन - बेगूसराय में थाना के सामने लोगों ने किया प्रदर्शन

6 दिनों से लापता राजेश यादव की बरामदगी को लेकर ग्रामीण और परिजनों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस जल्द ही राजेश यादव की बरामदी करने की बात कह रही है.

people create ruckus on ballia police station begusarai
people create ruckus on ballia police station begusarai

By

Published : Feb 9, 2021, 3:10 PM IST

बेगूसराय:बलिया थाना के पास आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. लोग अभी भी थाना परिसर को घेर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल लोगों का आरोप है कि 6 दिन पूर्व बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर निवासी राजेश यादव किसी काम से अपने घर से बाहर निकले थे लेकिन वह फिर वापस लौट कर घर नहीं गए.

इस घटना को लेकर लगातार थाना को सूचना दी गई. पहले तो पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं किया. लेकिन जब ग्रामीणों का दबाव बढ़ना शुरू हुआ तो 2 दिन के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. स्थानीय लोगों और परिजनों को आशंका है कि राजेश यादव का अपहरण कर लिया गया है. किसी अनहोनी की आशंका से परिजन भयभीत हैं.

पुलिस नहीं दिखा रही गंभीरता
ग्रामीणों का आरोप है कि आज 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक इस मामले में कोई गंभीरता नहीं दिखा रही है. राजेश यादव का कोई अता पता नहीं चल रहा है. थक हार कर ग्रामीण लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और बलिया थाना का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें- नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि राजेश यादव की खोजबीन की जा रही है. यह मामला अपहरण का है या गुमशुदगी का अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही राजेश यादव को को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details