बेगूसराय: रामजन्म भूमि पूजन को लेकर जिले में हर्षोल्लास का माहौल है. अयोध्या में शिलान्यास के साथ ही जिले में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हवन का आयोजन किया गया. साथ ही लोगों के बीच 1,100 दीप का वितरण किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल की होली खेली और लोगों के बीच मिठाईयां बांटी.
राम जन्मभूमि पूजन को लेकर बेगूसराय में हर्षोल्लास का माहौल, लोगों ने खेली होली और बांटी मिठाईयां
रामजन्म भूमि पूजन को लेकर जिले में हर्षोल्लास का माहौल है. अयोध्या में शिलान्यास के साथ ही जिले में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हवन का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम का जय घोष करते हुए इसे एक ऐतिहासिक पल बताया. जिले में बजरंग दल और विहिप द्वारा 11 सौ दीपों का वितरण करते हुए लोगों से दिप जलाने की अपील की गई. इस दौरान विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आम लोगो के बीच मिठाइयां भी बांटी.
साढ़े चार लाख बलिदानों को किया गया याद
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज और विहिप के जिला मंत्री विकास भारती ने बताया कि 492 वर्षों में 77 संघर्ष समाप्त हुआ. कार्यकर्ताओं ने बताया कि हवन करने का उद्देश्य मंदिर निर्माण में कभी कोई बाधा ना आए. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के नेतृत्व कर्ता स्वर्गीय अशोक सिंघल और प्रथम कार्य सेवा में शहीद बजरंग दल कार्यकर्ताओं राम और शरद कोठारी समेत साढ़े चार लाख बलिदानों को याद किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह तो अभी झांकी है मथुरा और काशी अभी बाकी है.