बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मानवता शर्मसार, एम्बुलेंस नहीं मिलने पर शव को पैदल ले गए परिजन - पोस्टमार्टम

परिजनों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने एम्बुलेंस या दूसरे वाहन मुहैया कराने के बजाय शव को खुद ढो कर ले जाने को कहा. जिसके बाद मजबूरन आधे घंटे पैदल चल कर शव को घर तक लेकर आए.

पैदल शव को ढोते परिजन

By

Published : Oct 20, 2019, 3:13 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 3:19 PM IST

बेगूसरायःजिले में एक बार फिर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. एम्बुलेंस नहीं मिलने पर परिजन मृतक के शव को अपने हाथों से ढोते नजर आए. घटना लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र की है जहां एम्बुलेंस नहीं रहने पर किसी दूसरे वाहन का इंतजाम भी नहीं कराया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन के लोगों ने बिना एम्बुलेंस के शव को ले जाने को कहा.

शव को ढोते परिजन

बता दें कि शनिवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी. घटना उस समय हई जब झपसी करोरी नाश्ता करने घर से ब्रिज के पास जा रहा था. इस दौरान बेलगाम ट्रक ने उसे रौंद दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

देखिए पूरी रिपोर्ट

परिजनों का अधिकारियों पर गंभीर आरोप
वहीं, रविवार को लोगों ने शव रख कर सड़क जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिला कर जाम तुड़वाया. परिजनों का कहना है कि इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनहीनता सामने आयी. अधिकारियों ने एम्बुलेंस या दूसरे वाहन मुहैया कराने के बजाय शव को खुद से यूं ही ले जाने को कहा. जिसके बाद परिजन शव को ढोते हुए घर पहुंचे.

मृतक का भाई

परिजनों में रोष व्याप्त
बता दें कि झपसी करोरी की सड़क हादसे में उस वक्त मौत हो गई थी जब वह घर से नाश्ता करने ओवर ब्रिज के पास जा रहा था. इसी दौरान बेलगाम ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. जिसके बाद शव को घर ले जाने के लिए न तो एम्बुलें मिली ना ही प्रशासन की तरफ से कोई दूसरा इंतेजाम किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों की बेरुखी से मृतक के परिजनों में रोष व्याप्त है.

Last Updated : Oct 20, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details