बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: लापता युवक की बरामदगी को लेकर उग्र लोगों ने किया सड़क जाम - लापता युवक

लापता युवक के परिजनों ने कहा कि पुलिस इस मामले में बेपरवाह होकर कार्य कर रही है. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस जाम स्थल पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया.

लापता युवक की बरामदगी
लापता युवक की बरामदगी

By

Published : Jan 31, 2020, 11:31 PM IST

बेगूसराय: जिले में पिछले 4 दिन से लापता युवक की बरामदगी को लेकर उग्र लोगों ने ने एनएच 31 को जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान घंटों यातायात ठप रहा.

28 जनवरी से लापता है युवक
दरअसल, घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना गांव की है. जहां पिछले 28 जनवरी से मो. साबारे आलम लापता है. युवक के परिजनों का कहना है कि साबारे आलम पान खाने के लिए अपने घर से बाहर देवना चौक गया था. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन
लापता युवक के परिजनों ने कहा कि पुलिस इस मामले में बेपरवाह होकर कार्य कर रही है. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस जाम स्थल पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम को खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details