बेगूसरायः विष्णुपुर चांदनी चौक के लोगों ने ई-रिक्शा चोरी के आरोप में दो मासूम बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को बचाया और थाने ले जा कर पूछताछ की. बच्चे खुद को बेकसूर बता रहे हैं.
बेगूसरायः ई-रिक्शा चोरी के आरोप में 2 बच्चों की लोगों ने की पिटाई - ई रिक्शा चोरी
विष्णुपुर चांदनी चौक के लोगों ने ई-रिक्शा चोरी के आरोप में दो मासूम बच्चों की जमकर पिटाई कर दी.
स्थानीय लोगों ने की बच्चों की पिटाई
गाछी टोला के रहने वाले अरविंद पासवान का पुत्र सवारी लेकर ई रिक्शा से मटिहानी गंगातट पहुंचा था. गंगा स्नान करते वक्त किसी ने उसके ई-रिक्शा की चोरी कर ली. जिसके बाद उसने घर पहुंचकर मोटरसाइकिल ली और अपने पिता के साथ ई-रिक्शा को खोजने निकल गया. उसे विष्णुपुर के चांदनी चौक पर ई-रिक्शा को तीन मासूम बच्चे लेकर भागते नजर आए. जिसके बाद उन्होंने बच्चों का पीछा किया और उन्हें पकड़ा. एक बच्चा मौके से भागने में कामयाब भी हो गया. स्थानीय लोग भी वहां जमा हो गए और बच्चे की पिटाई करने लगे. तभी मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों को बचा कर थाने ले गई.
बच्चे खुद को बता रहे बेकसूर
पुलिस बच्चों से पूछताछ कर रही है. जिसमें बच्चे खुद को बेकसूर बता रहे हैं. रिक्शा मालिक अरविंद पासवान ने कहा कि उन्होंने मौके से दो बच्चों को पकड़ा है. जबकि एक बच्चा भागने में सफल रहा है. पकड़े गए ये बच्चे मटिहानी प्रखंड के रहने वाले हैं.