बेगूसराय: बलिया में दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ती कोरोना वायरस की संख्या से नगर सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों में भी दहशत है. स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी बलिया नगर पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सुरक्षा के कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं दूसरी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार लिया जा रहा है.
सैंपल देने से माना कर रहे थे लोग
शुक्रवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बलिया नगर पंचायत में तीन जगह पर रेंडम सैंपल के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें बलिया बाजार के पुरानी दुर्गा स्थान शामिल है. पुरानी दुर्गा स्थान के समीप सैंपल ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा पूर्व में आए संक्रमितों के कांटेक्ट में आए लोगों को उनके घर से सैंपल लेने के लिए बुलाया जा रहा था. इस दौरान कई लोगों के द्वारा सैंपल देने से मना करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई.