बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: गंगा के बढ़ते जलस्तर से लोग परेशान, कई एकड़ फसल में घुसा बाढ़ का पानी - Ganga water enters several acres of crop

गंगा के बढ़ते जलस्तर से बलिया प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी परेशान है. वहीं, कई एकड़ में लगी फसलों में पानी घुस जाने से किसान चिंतित है. जिला प्रशासन नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों की निगरानी बढ़ा दी है.

People are upset due to the rising water level of Ganga in Begusarai
People are upset due to the rising water level of Ganga in Begusarai

By

Published : Jul 15, 2020, 5:21 PM IST

बेगूसराय बलिया :गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से साहेबपुर कमाल प्रखंड के सलेमाबाद सहित कई एरिया का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई एकड़ खेत में लगी फसलों में गंगा नदी का पानी घुस गया है. इससे किसान काफी चिंतित हैं.

बता दें कि बलिया प्रखंड क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांव गंगा नदी के तट पर बसे हुए हैं. जो इन दिनों नदी के बढ़े जलस्तर से तबाही के कगार पर है. स्थानीय लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर काफी सतर्क है.

गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीण परेशान

क्षतिग्रस्त बांधों का किया जा रहा है मरम्मत
बलिया एसडीएम डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन ने बांधों की निगरानी बढ़ा दी है. लोगों के लिए नाव की व्यवस्था की गई है. ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, मिट्टी के कच्चे बांध जहां-जहां क्षतिग्रस्त हुए हैं, उसे रिपेयरिंग किया जा रहा है. निगरानी टीम गठित की गई है, जो बांध का निरीक्षण करती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details