बेगूसराय:बिहार में भले ही नीतीश कुमार सुशासन की सरकार होने का दावा करें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले के खनजाहापुर पंचायत के वार्ड नंबर-5 में यादव टोला के लोग दबंगों की दबंगई से काफी परेशान हैं. इस टोला के लोग जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
बता दें कि खनजाहापुर पंचायत के यादव टोला में भारी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या हो गई है. वहीं, दबंगों के बंदिश के कारण जल निकासी को बंद कर दिया गया है. जिससे टोला के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वो सभी नारकीय जिंदगी जीने को विवश हैं.
जल जमाव के कारण बीमार पड़ रहे लोग
पीड़ित परिवार के साथ पंचायत के मुखिया पति प्रमोद महतो ने बताया कि यादव टोला के बाहर जल निकासी के लिए सालों पहले पुलिया बना हुआ था. जिससे वर्षा जल का निकासी होता था. लेकिन दबंगों ने पुलिया को जाम करवा दिया. जिससे अब टोला में ही वर्षा का पानी जमा रहता है. पीड़ित संजय यादव, अरुण यादव, मोहन यादव, रामानंद यादव और हरि यादव ने बताया कि मेरे परिवार के सदस्य लगातार बीमार होते जा रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि घर के पास गंदा पानी जमा रहने के कारण यह सभी बीमार हो रहे हैं.
सांसद गिरिराज सिंह से मदद की अपील
खनजाहापुर पंचायत की मुखिया ज्ञानकला सिन्हा ने कहा कि हमने इस समस्या की शिकायत ब्लॉक के अधिकारियों और अनुमंडल पदाधिकारी से की इसके बावजूद कोई न्याय नहीं मिला है. इसके साथ ही मुखिया ज्ञानकला सिन्हा और पीड़ित परिवार के लोगों ने ईटीवी भारत के माध्यम से जिलाधिकारी और सांसद गिरिराज सिंह से इस मामले में पहल कर समस्या से निजात दिलवाने की मांग की.