बेगूसराय: जिले में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन से ज्यादा स्थानीय लोग सतर्क हो गए हैं. पुलिस प्रशासन सभी सीमाओं पर मुस्तैद है. वहीं, प्रखंड के लोगों ने पहरेदारी शुरू कर दी है. इसको लेकर इलाके की घेराबंदी भी कर दी है. बता दें कि सोमवार को एक नया कोरोना मरीज मिला है. जिसके बाद संख्या बढ़कर 65 हो गई है. जिसमें एक की मौत हो गई है.
बेगूसराय: बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या पर लोग हुए अलर्ट, सीमा की घेराबंदी कर बचा रहे जान
बेगूसराय में कोरोना का नया मरीज मिलने से स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. बढ़ते संक्रमण के खतरेे को रोकने के लिए लोगों ने इलाके में घेराबंदी करनी शुरू कर दी है.
कोरोना का खौफ और उससे बचने को लेकर कई तरह के प्रयास हो रहे हैं. प्रशासनिक व्यवस्था हो या फिर स्थानीय स्तर पर, कोरोना के खिलाफ हर कोई जंग लड़ रहा है. बेगूसराय में कोरोना मरीज मिलने के कारण यहां के लोगों की भी नींद उड़ी है. वहीं, इसका असर बेगूसराय से सटे जिले के हसनपुर, विभूतिपुर, रोसड़ा, दलसिंहसराय और विद्यापतिनगर में दिख रहा है. एक तरफ जहां सभी मुख्य रास्तों पर पुलिस मुस्तैद है. वहीं, अन्य ग्रामीण रास्तों से लेकर पड़ोसी जिले को जोड़ने वाले सभी छोटे से छोटे रास्तों को स्थानीय बन्द कर लोग पहरा दे रहे हैं. यही नही रात के वक्त भी स्थानीय स्तर पर शिफ्ट में लोग यहां मौजूद रहते हैं.
बिहार में 65 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. नया कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रभावित मंसूरचक, कदराबाद, गणपतौर, कौलियापुर जैसे कई गांव को सील कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन भी इसको लेकर चौकस है.