बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी, एसपी ने दिया एफआईआर करने का आदेश - जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचा पीड़ित

एक तरफ बिहार में बेरोजगारी है तो दूसरी तरफ नौकरी के नाम पर ठगी का कारोबार जारी है. बिना परीक्षा और योग्यता के नौकरी पाने के चक्कर में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले लोगों को चूना लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय से आया है. पढ़ें पूरी खबर.

fraud
fraud

By

Published : Dec 22, 2021, 10:58 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 8:40 PM IST

बेगूसरायः बिहार में बेरोजगारी के बीच नौकरी के नाम पर ठगी (Fraud in the Name of Job) जारी है. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है, जहां नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को एसपी ऑफिस में आयोजित जनता दरबार में पीड़ित राम बाबू यादव शिकायत लेकर पहुंचा. युवक ने बताया पहले रेलवे फिर एफसीआई में नौकरी देने की बात कह रुपए की ठगी की गई.

इन्हें भी पढ़ें- पटना: CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार, DGP, SP, और IGIMS का स्टाम्प बरामद

मिली जानकारी के अनुसार छौराही थाना क्षेत्र के एकंबा गांव निवासी रामबाबू यादव ने ग्रामीण शिक्षक अरुण कुमार पर रेलवे में नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन पुलिस को दिया है. राम बाबू यादव ने बताया कि उसके गांव के शिक्षक अरुण कुमार अपने परिजनों के साथ उसके घर पहुंचा और रेलवे में नौकरी देने की बात कह 15 लाख रुपए की मांग की.

नौकरी के नाम पर ठगी

नौकरी के लालच में अरुण कुमार को 15 लाख रुपए दिये. इसके बदले में अरुण कुमार ने रामबाबू को पहले रेलवे में और फिर एफसीआई में ज्वाइनिंग लेटर दिया, लेकिन जब नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा तो उसके लेटर को फर्जी बताया गया. इस बात को लेकर अपने गांव में कई बार पंचायत भी की लेकिन हर बार अरुण कुमार पैसा देने की बात कहता रहा लेकिन नहीं लौटाया.

इन्हें भी पढ़ें-बेगूसराय सदर अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

थक हार कर आज एसपी ऑफिस पहुंचकर जनता दरबार में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी. पुलिस ने मामले की जांच की बात कही है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी ने बताया की नौकरी के नाम पर रुपया ठगने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 23, 2021, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details