बेगूसरायः बिहार में बेरोजगारी के बीच नौकरी के नाम पर ठगी (Fraud in the Name of Job) जारी है. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है, जहां नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. बुधवार को एसपी ऑफिस में आयोजित जनता दरबार में पीड़ित राम बाबू यादव शिकायत लेकर पहुंचा. युवक ने बताया पहले रेलवे फिर एफसीआई में नौकरी देने की बात कह रुपए की ठगी की गई.
इन्हें भी पढ़ें- पटना: CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार, DGP, SP, और IGIMS का स्टाम्प बरामद
मिली जानकारी के अनुसार छौराही थाना क्षेत्र के एकंबा गांव निवासी रामबाबू यादव ने ग्रामीण शिक्षक अरुण कुमार पर रेलवे में नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन पुलिस को दिया है. राम बाबू यादव ने बताया कि उसके गांव के शिक्षक अरुण कुमार अपने परिजनों के साथ उसके घर पहुंचा और रेलवे में नौकरी देने की बात कह 15 लाख रुपए की मांग की.
नौकरी के लालच में अरुण कुमार को 15 लाख रुपए दिये. इसके बदले में अरुण कुमार ने रामबाबू को पहले रेलवे में और फिर एफसीआई में ज्वाइनिंग लेटर दिया, लेकिन जब नौकरी ज्वाइन करने पहुंचा तो उसके लेटर को फर्जी बताया गया. इस बात को लेकर अपने गांव में कई बार पंचायत भी की लेकिन हर बार अरुण कुमार पैसा देने की बात कहता रहा लेकिन नहीं लौटाया.