बेगूसराय:केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ वाम और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं यह प्रदर्शन सिर्फ राजधानी में ही नहीं, बल्कि राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में किया जा रहा है.
महागठबंधन का महाधरना: बेगूसराय में विपक्षी दलों ने 'पहले देश, फिर शेष' का दिया नारा - बिहार में बढ़ते अपराध
जिला मंडल सचिव अनिल कुमार अनजान ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए यह प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही रेलवे का निजीकरण, चुनाव आयोग की गतिविधि जैसे मुद्दे को लेकर महागठबंधन के लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जिला मंडल सचिव अनिल कुमार अनजान ने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए यह प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही रेलवे का निजीकरण, चुनाव आयोग की गतिविधि जैसे मुद्दे को लेकर महागठबंधन के लोग सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस देश में न तो संविधान है और न ही जनादेश है. प्रदेश में हर तरफ अराजकता फैली हुई है.
'पहले देश तब शेष' का दिया नारा
बता दें कि के हड़ताली चौक पर बुधवार को वामदलों और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्य रूप से केंद्र और बिहार की स्थिति को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की. कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश में हर तरफ अराजकता और भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया है. वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई सरकार की तोता बनी हुई है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि देश की इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर काम करना होगा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने 'पहले देश तब शेष' का नारा दिया.