बेगूसराय:जिले में गर्मी और तेज धूप ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. तपतपाती धूप अब जानलेवा भी साबित हो रही है. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में देखने को मिला जब गेंहू की कटाई कर रही एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लू लगने से उसकी मौत हुई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:थ्रेसिंग के दौरान एक मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
मजदूर के तौर पर खेत में करती थी गेहूं कटाई
मृतका की पहचान वार्ड संख्या 9 कुम्भी निवासी कौशल्या देवी के तौर पर हुई है. परिजनों के अनुसार, कौशल्या देवी मजदूरी के तौर पर गेहूं की कटाई करती थी. बुधवार को भी कौशल्या देवी काबर झील स्थित गुआबाड़ी बहियार में मजदूरी के तौर पर किसी दूसरे के खेत में गेंहू कटाई का काम कर रही थी. धूप तेज होने के कारण उसकी तबियत बिगड़ने लगी, जब तक परिजन उसे लेकर अस्पताल जाते तब तक उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम क लिए भेज दिया
घटना की खबर मिलते ही चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने प्ररांभिक जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.