बेगूसरायःजिले में लगातार हो रही बारिश और इस बीच होने वाली वज्रपात से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 7 बलहा गांव की है. जहां सोमवार की शाम ये हादसा हुआ है. महिला की पहचान डंडारी प्रखंड के बलहा गावं की रहने वाली गंगाराम महतों की 31 वर्षीय पत्नी इंदु देवी के रूप में की गई है.
बेगूसरायः वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत - bihar latest news
बेगूसराय के डंडारी थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतिका अपने गाय के लिए चारा लाने बहियार गई थी.
वज्रपात से एक महिला की दर्दनाक मौत
परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार की शाम मृतिका अपने गाय के लिए चारा लाने बहियार गई थी. लौटने के दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश होने लगी. वह अपने घर की ओर बढ़ ही रही थी, अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से पीड़िता की बांह एवं कान झुलस गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल लाया. जहां पहुचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घर में छाया मातम
गांव वालों ने बताया कि महिला का पति उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में रहकर मजदूरी करता है. फिलहाल महिला का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.