बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: चाय बनाने के दौरान आग में झुलसी किशोरी, इलाज के दौरान हुई मौत - बेगूसराय लेटेस्ट न्यूज

बेगूसराय में 14 वर्षीय किशोरी चाय बनाने के दौरान आग में झुलस गई. परिजनों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार को सोनी की मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

begusarai
बेगूसराय

By

Published : Nov 10, 2020, 4:06 PM IST

बेगूसराय: चाय बनाने के दौरान 14 वर्षीय किशोरी आग से झुलसी गई. घटना के परिजनों ने युवति को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसका इलाज चल रहा था. वहीं, मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना चकिया सहायक थाना क्षेत्र के रूप नगर वार्ड संख्या दो की बतायी जा रही है.

आग में जलने से हुई मौत
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि 4 नवंबर को रूप नगर वार्ड संख्या दो निवासी मुन्ना सिंह की पुत्री सोनी कुमारी ने चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस को ऑन किया. इसी दौरान आग ने सोनी कुमारी को अपने चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से झुलस गयी. घटना के समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था. स्थानीय लोगों की मदद से सोनी को नीजि नर्सिंग होम में भर्ती कराया. इसके बाद नीजि क्लीनिक के डॉक्टरों ने उसे पटना जाने की सलाह दी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां सोमवार को सोनी की मौत हो गई. इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details