बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: स्कॉर्पियो और पिकअप की टक्कर में एक की मौत, दो घायल - बेगूसराय

जिले के साहेपुर कमाल थाना क्षेत्र के तन्हा ढाला के पास एनएच-31 पर पिकअप और स्कॉर्पियो गाड़ी की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई.

Begusarai
बेगूसराय

By

Published : Nov 13, 2020, 5:35 PM IST

बेगूसराय: जिले के साहेपुर कमाल थाना क्षेत्र के तन्हा ढाला के पास एनएच-31 पर शुक्रवार को पिकअप और स्कॉर्पियो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार जिले के बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर से खगड़िया की ओर जा रहा था. इसी दौरान खगड़िया की ओर से आ रही अनियंत्रित पिकअप सवारी ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में सदानंदपुर निवासी रामाधार सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं रामदास सिंह और कमल कांत सिंह बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए साहेपुर कमाल पीएससी में भर्ती कराया गया.

घायलों को भेजा गया सदर अस्पताल
मौके वारदात पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक रामाधार सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details