बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: अज्ञात वाहन की चपेट में आया दंपति, पति की मौत, पत्नी की हालत नाजुक - सदर हॉस्पिटल बेगूसराय

बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Begusarai) एक बार फिर देखने को मिला है. जहां तेज गति से अज्ञात वाहन ने पति और पत्नी को कुचल दिया. जिससे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है.

सड़क दुर्घटना में पति की मौत और पत्नी घायल
सड़क दुर्घटना में पति की मौत और पत्नी घायल

By

Published : Dec 14, 2022, 7:27 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत(One Person Died In Road Accident In Begusarai) हो गई. भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के राज चौक दहिया के नजदीक सड़क हादसे में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान रसलपुर वार्ड 13 निवासी वीरेंद्र चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र संजय चौधरी के रूप में की गई है. गंभीर रूप से घायल महिला की पहचान पीएचसी भगवानपुर में नर्स के रूप मे कार्यरत गुड्डी देवी के रूप में हुई है. गंभीर रूप से जख्मी महिला पीएचसी भगवानपुर से कार्य कर अपने पति के साथ रसलपुर घर जा रही थी.

ये भी पढ़ें-बगहा में गन्ना लदा ट्रैक्टर पुल से 40 फीट नीचे नदी में गिरा, चालक की हालत गंभीर

रोड एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत :मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया जहां रास्ते में ही संजय चौधरी ने दम तोड़ दिया. वहीं, उनकी पत्नी बेगूसराय स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. जहां उनकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल :सड़क दुर्घटनाके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भगवानपुर थाना के एएसआई अजय कुमार राय और शैलेंद्र प्रसाद यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल बेगूसराय (Sadar Hospital Begusarai) भेज दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details