बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः रिश्तेदार के यहां जा रहा था युवक, सड़क हादसे में चली गई जान, एक घायल - बेगूसराय में सड़क हादसे में एक की मौत

बेगूसराय में रविवार को हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. इसमें से एक दर्दनाक सड़क हादसा फुलवरिया ओपी क्षेत्र के गौड़ा स्थित एनएच 28 पर घटित हुई है.

begusarai
सड़क हादसा

By

Published : May 24, 2021, 3:36 AM IST

बेगूसरायः जिलेवासियों के लिए रविवार का दिन काला दिन साबित हुआ. इस दिन जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. आज हुए सड़क हादसों में एक हादसा फुलवरिया ओपी क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ेंःबेगूसराय: सड़क हादसे में दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

एनएच 28 पर हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार हृदय बिरादक यह घटना फुलवरिया ओपी क्षेत्र के गौड़ा स्थित एनएच 28 की है. मृतक की पहचान रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के चकबल्ली निवासी 50 वर्षीय किसान शुशील कुमार सिंह के रूप में की गई है. परिजनों का कहना है कि वह अपने गांव से बाइक पर सवार होकर एक परिचित के साथ बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव अपने रिश्तेदार के यहां किसी काम से जा रहा था. तभी गौड़ा के निकट स्थित एनएच 28 पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे में युवक की मौत मौके पर ही है गई.

पुलिस कर रही है जांच
वहीं एक अन्य व्यक्ति जो साथ में जा रहे थे वे इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज शहर के किसी निजी अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details