बेगूसराय:बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. बेगूसराय में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (One Man Beaten To Death In Begusarai) करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान मटिहानी थाना इलाके के पंचायत दो रामदिरी महाजी टोला के रहने वाले राजेंद्र सिंह के 40 वर्षीय पुत्र शीलभद्र प्रियदर्शी के रूप में हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 स्थित श्रीकृष्णापुरी मोहल्ले की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:हैंडपंप से पानी पीने के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
परिजनों ने बताया कि मृतक अपने मकान में बने दुकान के किराए से अपना भरण पोषण करता था. वह काफी दिनों से मकान में अकेले रहता था. शुक्रवार की सुबह रूम का दरवाजा देर तक नहीं खुलने पर स्थानीय लोगों ने अनहोनी की आशंका से घरवालों को जानकारी दी. उसके बाद घर में उसे जख्मी हालत में चौकी से नीचे फर्श पर गिरा पाया. मृतक की जेब से लगभग 20 हजार रुपये बरामद किया गया है.