बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय स्टेशन पर लगेगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा, मिलेगी एक नई पहचान - बेगूसराय

बेगूसराय स्टेशन पर जिले का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा. यह बात रेल विभाग ने कही है. ऐसे में विभाग को सरकार से राशि भी प्राप्त हो गई है. फैसले से खुश स्थानीय इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बेगूसराय स्टेशन

By

Published : Aug 28, 2019, 3:22 PM IST

बेगूसरायः बेगूसराय स्टेशन पर जिले के सबसे ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को लगाने की कवायद तेज हो गई है. रेल विभाग ने रेल परिसर में एक सौ फीट ऊंचे तिरंगे को लगाने की बात कही है. इसके लिए विभाग को सरकार से राशि भी मिल गई है. स्थल चयन के साथ ही निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा. यह झंडा ना सिर्फ बेगूसराय स्टेशन की बल्कि बेगूसराय जिले को एक नई पहचान देगा. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रेलवे अधिकारी रेलवे परिसर का लेते जायजा

सरकार की ओर से राशि की स्वीकृति
सरकार की ओर से झंडे को लगाने के लिए 23 लाख से अधिक की राशि की स्वीकृति दी गई है. रेलवे अधिकारी ऐसे में उचित स्थान की पड़ताल कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि राष्ट्रध्वज को स्टेशन परिसर के ठीक सामने लगाया जाए. जिससे स्थानीय लोग इसे राष्ट्र का प्रतीक मानते हुए हर वक्त उचित सम्मान दे.

जायजा लेते अधिकारी एवं स्थानीय का बयान.

'स्टेशन परिसर के किनारे न लगाया जाए झंडा'
कुछ स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने झंडे को स्टेशन परिसर के किनारे लगाए जाने की बात कही है. यह सही नहीं है. लोगों की मांग को देखते हुए अधिकारियों ने रेलवे परिसर का जायजा लिया. ऐसे में अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि झंडे को उचित स्थान पर ही लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details