बेगूसराय: जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती पेट्रोल पंप के समीप बाइक में ऑटो ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं सड़क दुर्घटनाकी जानकारी होने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी और मुआवजे की मांग पर अड़ गये.
ऑटोऔर बाइक की टक्कर
जानकारी के मुताबिक, तेघड़ा थाना अंतर्गत मरसैती दुर्गा के रहने वाले सचिन साह अपने दो दोस्तों के साथ बेगूसराय जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे सचिन साह की मौके पर मौत हो गयी. जबकि उसके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया.