बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बखरी थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना डरहा गांव के पास की है.
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर - begusarai accident news
बखरी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है.
![अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5151050-thumbnail-3x2-begusarai.jpg)
डरहा गांव के पास की घटना
बताया जा रहा है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार से बखरी से खगड़िया की तरफ जा रहा थी. तभी सामने से आ रहे बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी नरेश यादव के रूप में हुई है. वहीं, घायलों की पहचान सरवन कुमार महतो और गौरी शंकर के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.