बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार का कहरजारी है. आए दिन तेज रफ्तार के कारण लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव (accident in Bahadurpur Village Begusarai) के निकट एनएच 31 की है. बताया जाता है कि नयागांव थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी गंगा पासवान का 18 वर्षीय पुत्र सुड्डु कुमार ट्रैक्टर लेकर बेगूसराय किसी काम से जा रहा था. तभी ये दुर्घटना हुई.
पढ़ें:सुपौल में घर पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, हादसे में भाई-बहन की मौत, 2 जख्मी
ट्रैक्टर चालक की मौत: सुड्डु घर से निकलकर कुछ दूर ही पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक बहदरपुर ढाला के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर लाखो थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सुड्डु की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.