बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Road Accident In Begusarai) जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बगराहा डीह स्थित एनएच-28 की है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : बेतिया में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक, PMCH रेफर
मृतका की पहचान समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के सोंठगामा वार्ड संख्या-1 निवासी प्रवीण राय की पत्नी मिंटू कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने बेगूसराय आ रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें पति-पत्नी अलग-अलग दिशा में गिर पड़े. जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक महिला को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि पति मामूली रूप से घायल है.