बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार बाइक और कार की आमने-सामने कीटक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़ें: बिहार: 5 साल में सड़क हादसों में गई 30292 लोगों की जान, तेज रफ्तार और अनट्रेंड ड्राइवर बड़ी वजह
मृत व्यक्ति की पहचान चांदपुरा निवासी रवि शंकर के पुत्र दिवाकर कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायल व्यक्ति की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर किसी काम से वो बाजार जा रहा था, उसी दौरान चार चक्का वाहन ने मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों को टक्कर मार दी.
इलाज के दौरान युवक की मौत
इस घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार की सुबह दिवाकर कुमार की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
फिलहाल नीमा चांदपुरा थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.