बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा एनएच 28 के पास का है. जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ें-नालंदा: सड़क हादसे में भतीजी की मौत, चाचा का चल रहा इलाज
सड़क हादसे में 1 की मौत
मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलाहय रामपुर निवासी अशोक ताती के 21 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक कुंदन कुमार ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार को उसके ननिहाल में ममेरी बहन की शादी थी. इसी सिलसिले में वह अपने ननिहाल के ही एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर बछवारा थाना क्षेत्र के रानी गांव से तेघड़ा किसी काम से आ रहा था. इसी दौरान तेघड़ा एनएच-28 के पास तेज रफ्तार के किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया.
एक की हालत गंभीर
घटना में कुंदन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा घायल को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार इंटर का छात्र था. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.