बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय किसान महासभा का एक दिवसीय धरना, कहा-मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल - lockdown

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही सरकार पर कई आरोप भी लगाए.

begusarai
begusarai

By

Published : May 12, 2020, 12:01 AM IST

बेगूसराय:अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्यों ने जिले में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से पैक्स के माध्यम से मक्के की खरीद, लॉकडाउन के कारण भूख से मरने वालों को 20 लाख का मुआवजा, फसल क्षतिपूर्ती राशी इत्यादी की मांग की.

'मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल'
इस दौरान नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के शासनकाल में किसानों की हालत, मजदूरों की हालत, देश की आर्थिक व्यवस्था सब खराब हो गई है. इसलिए इस धरना के माध्यम से देश की जनता को मैसेज देने की कोशिश पार्टी के तरफ से की जा रही है, साथ ही यह भी बताने की कोशिश की जा रही है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है.

किसानों को हो रही परेशानी
नेताओं ने कहा कि सरकार के पास मक्के की फसल की खरीद के लिए कोई योजना नहीं है. जिससे मक्का उपजाने वाले किसान परेशान हैं. इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि सरकार पैक्स के माध्यम से मक्के की खरीद की गारंटी दे ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. वहीं, इस कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details