बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसा गश्ती वाहन, हादसे में हवलदार की मौत

बेगूसराय में पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Police vehicle accident in Begusarai) हो गया. घटना गुरुवार की देर रात की है. जीरोमाइल थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के निकट एनएच 31 हुए इस हादसे में एक हवलदार की मौत हो गई. वहीं, चालक और दो महिला सिपाही घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

पुलिस वाहन टक्कर
पुलिस वाहन टक्कर

By

Published : May 27, 2022, 10:39 AM IST

बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय (Road Accident In Begusarai) में गुरुवार की देर रात पुलिस वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. इस घटना में एक हवलदार की मौके पर ही मौत (One Constable dead In Road Accident) हो गई. वहीं, वाहन चालक और दो महिला सिपाही घायल हो गयीं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जीरोमाइल थाना क्षेत्र के जीरोमाइल के निकट एनएच 31 की है.

ये भी पढ़ें-सुपौल में बांस लदे ट्रैक्टर में पुलिस की गाड़ी ने मारी टक्कर, 5 पुलिस जवान सहित 7 लोग घायल

पुलिस वाहन ने ट्रक में मारी टक्कर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिमरिया से पुलिस वाहन गश्ती करते हुए जीरोमाइल की तरफ से लौट रही थी. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर एनएच किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही हवलदार भागवत प्रसाद की मौत हो गई. जबकि, दो महिला सिपाही अंजू कुमारी, रेखा कुमारी और चालक घायल हो गया.

हवलदार की मौत: सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चालक और एक महिला सिपाही की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की. हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस हादसों की वजह की जांच कर रही है.

"रात्री में हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान गाड़ी दुर्घटना हुई. जिसमें हवलदार की मौत हो गई. और एक ड्राइवर और दो कॉस्टेबल घायल है. उनलोगों का इलाज चल रहा है. जीरोमाईल के रिफाइनरी के पास घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है."-निशित प्रिया, मुख्यालय डीएसपी

ये भी पढ़ें-वैशाली: पुलिस बस ने कार में मारी टक्कर, नाराज CAR चालक ने घंटों सड़क पर लगाया जाम

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details