बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पिकअप ने 2 साल के मासूम को रौंदा, दर्दनाक मौत - वाहनों का लंबा कतार

इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों समेत पूरे गांव में मातम छा गया. अपने मासूम को असमय खोने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बच्चे की दर्दनाक मौत

By

Published : Nov 11, 2019, 2:00 PM IST

बेगूसराय: जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक 2 साल के बच्चे को रौंद दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद उग्र स्थानीयों ने मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

उग्र लोगों की भीड़

ये भी पढ़े:बेगूसराय: पानी में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित एक महिला की मौत

घर के सामने खेल रहा था बच्चा
मृतक बच्चे की पहचान मो. शकील के 2 वर्षीय इकलौता पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस हृदयविदारक घटना के बाद मृतक के परिजनों समेत पूरे गांव में मातम छा गया.अपने मासूम को असमय खोने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत

उग्र लोगों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद उग्र लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर बवाल काटा. जिससे सड़को के दोनों ओर वाहनों का लंबा कतार लग गया. इधर मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस आनन-फानन में वारदात स्थल पर पहुंच कर उग्र लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने में लग गई. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई थी. जिस वजह से स्थानीय लोगों ने रोड को जाम किया था. वाहन को पुलिस नें अपने कब्जें में ले लेकर मामले की जांच कर रही है.

रोड जाम करते स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details