बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: वज्रपात से एक बच्चे की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - दो बच्चे गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. इलाके के लोग दहशत में है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत

By

Published : Oct 9, 2019, 9:40 AM IST

बेगूसराय: जिले में मंगलवार को तीन बच्चे आसमानी कहर का शिकार हो गए. वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल बच्चों का इलाज बखरी पीएचसी में चल रहा है. मामला बखरी के बागवन पंचायत के अभुआर गांव का है.

बेगूसराय में ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत

बताया जाता है कि बच्चे अपने घरों के पास खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक ठनका गिरने से एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान गांव के 12 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र अशोक सदा के रूप में की गई है.

डीएसपी कुंदन कुमार

'ठनका से एक बच्चे की मौत'
वहीं, सूचना मिलने पर पहुंचे डीएसपी कुंदन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं, दो अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज कराया जा रहा है.

ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत

इलाके में दहशत का माहौल
घटना से जहां परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं, इलाके के लोग दहशत में है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details