बेगूसराय(बलिया): जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामले में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक वृद्धा की मौत हो गई.
बेगूसरायः दवा लेकर लौट रही वृद्ध महिला की सड़क हादसे में मौत - बलिया की खबर
बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में 75 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई. वह दवा लेने दुकान गई थी, घर लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गई.
बलिया थाना क्षेत्र का मामला
घटना बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर डंडारी ढाला के पास हुई. मृतिका की पहचान थाना क्षेत्र के ऊपर टोला निवासी गोपी शर्मा की 75 वर्षीय पत्नी दुलो देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वृद्धा दवा दुकान से घर लौट रही थी. उसी क्रम में हादसे का शिकार हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल
घटना की सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है.