बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में वृद्ध की गला रेतकर हत्या (Old Man Murdered In Begusarai) कर दी गई. घटना जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र के बहियार की है. यहां पिछले दो दिनों से लापता वृद्ध की गला रेतकर निर्मम हत्या की गयी है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, परिजनों ने में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -भोजपुर में युवक की गला दबाकर हत्या, विरोध में लोगों ने आरा-सासाराम रोड किया जाम
मृतक की पहचान सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के कैलाशपुर गांव के वार्ड संख्या-4 के रहने वाले 65 वर्षीय तनिक यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने पड़ोसियों पर बगीचे की विवाद में हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी.