बेगूसराय: जिले में एक ऐसा गांव जहां नाव के अभाव में लोगों को पानी में तैर कर नदी पार करना पड़ता है. ऐसे में नदी पार करते समय एक वृद्ध की पानी में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बेगूसराय: नाव के अभाव में तैरकर नदी पार करते बुजुर्ग की मौत, शोक में डूबे परिजन - बछवाड़ा थाना क्षेत्र में नाव का अभाव
इस घटना से गांव में मातम का माहौल पसरा है. जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं. लोगों का आरोप है कि इतना सब हो जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं है.
नाव और पुल की नहीं है व्यवस्था
बता दें कि घटना बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के वार्ड 12 की है. मृतक की पहचान राजो सिंह के रुप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक साठा गांव में बांध न होने की वजह से लोग नदी को तैर कर पार करते हैं. उन्होंने कहा कि नाव और पुल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां अक्सर ऐसी घटना होती रहती है. वहीं, ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद राजो सिंह के शव को पानी से बाहर निकाला.
स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
वहीं, इस घटना से गांव में मातम का माहौल पसरा है. जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. लोगों का आरोप है कि इतना सब हो जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि का ध्यान इस ओर नहीं है.