बेगूसरायः जिला मुख्यालय के विष्णुपुर मोहल्ले में स्थापित पुरानी माता का मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. लोगों के अनुसार जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से यहां मन्नत मांगते हैं, माता उनकी सभी मुरादें पूरी करती है. वर्ष 1902 में स्थापित पुरानी दुर्गा माता मंदिर अपने 100 साल से भी ज्यादा के इतिहास और माता की शक्ति के लिए बिहार में विख्यात हैं.
बेगूसरायः पुरानी माता मंदिर में होती है श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी, नवरात्री में विशेष पूजा - द्धालुओं के आस्था का केंद्र है पुरानी माता मंदिर
श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर में सालों भर माता की पूजा अर्चना धूमधाम से होती है. लेकिन नवरात्र के अवसर पर यहां दसों दिन वृहत पूजा का आयोजन किया जाता है.
श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है पुरानी माता मंदिर
स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर में सालों भर माता की पूजा अर्चना धूमधाम से होती है. लेकिन नवरात्र के अवसर पर यहां दसों दिन वृहत पूजा का आयोजन किया जाता है. खास करके सप्तमी तिथि से लेकर दशमी तिथि तक, यहां काफी भक्तिमय माहौल रहता है और इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते है.
पुरानी माता मंदिर का नवरात्र में विशेष महत्व
Etv भारत की टीम ने इस मंदिर के महत्व को जानने और दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मंदिर पर स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवक और मेला कमेटी के अध्यक्ष से बात की. सभी का यही कहना था कि यहां की माता काफी शक्तिशाली है. वैसे तो शक्तिपीठों की अधिकृत लिस्ट में इस मंदिर का नाम नहीं है. लेकिन यह मंदिर शक्तिपीठ से कम भी नहीं है क्योंकि जो भी भक्त मुसीबत में होते हैं या जो भी मुराद लेकर माता के दर पर पहुंचते हैं. माता सबकी मुरादें पूरी करती है. यही वजह है कि यहां के जो भी लोग बाहर रोजगार के सिलसिले में गए होते है नवरात्र में आकर मां की पूजा अर्चना जरूर करते है.