बेगूसराय:जिले मेंआगामी इंटरमीडिएट वार्षिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2021 के कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संचालन के लिए कारगिल विजय भवन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया गया. यह बैठक जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता मो. बलागउद्दीन और पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के नेतृत्व में किया गया.
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.
दो पालियों में होगी परीक्षा
इस अवसर पर ब्रीफिंग करते हुए जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के माध्यम से संचालित इंटरमीडिएट परीक्षा-2021 जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 01.02.2021 से प्रारंभ होकर 13.02.2021 तक दो पालियों में चलेगा. प्रथम पाली 9:30 पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक और दूसरी पाली 1:45 बजे अपराह्न से 5:00 बजे तक चलेगी.
इसे भी पढ़े:मोतिहारी: राधामोहन सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- सत्ता छीन जाने के बाद छटपटा रहे हैं
10 मिनट पूर्व पहुंचना आवश्यक
परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व पहुंचना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि गश्ती दल के दंडाधिकारी अपने साथ संबंद्ध परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में यह भी सुनिश्चित करेंगे कि केंद्राधीक्षक और परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी /पुलिस पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन समिति के निर्देशकों के आलोक में सख्ती से करे. परीक्षा केंद्रों के परिभ्रमण के दौरान यदि कोई छात्र/छात्रा/अभिभावक/वीक्षक/शिक्षक/प्राध्यापक या कोई भी व्यक्ति स्वच्छ और कदाचार रहित वातावरण में परीक्षा संचालन में व्यवधान करते पाए जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई किसी तरह के कदाचार में लिप्त हो तो गश्ती दल के प्रभारी दंडाधिकारी वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई कर तत्संबंधी प्रत्यावेदन समर्पित करेंगे.
परीक्षा केंद्र के आसपास बंद रहेंगी दुकानें
जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास 500 गज में परीक्षा अवधि तक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा. परीक्षा केंद्र के आसपास परीक्षा अवधि के दौरान मोबाइल दुकान, फोटो कॉपी की दुकानें आदि बंद रहेंगी. परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा. तद्नुसार, परीक्षार्थी जूता-मौजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडियाकर्मियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.
वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति
जिला पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी संस्थापन किए जाने के साथ-साथ प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति किया जाना आवश्यक होगा. उन्होंने परीक्षा के दिन सभी संबंधित पदाधिकारियों, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक (सैंद्धातिक) परीक्षा-2021 के अवसर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है.
ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश जारी
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन में पुलिस प्रशासन की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान अपने उत्तरदायित्वों को शत-प्रतिशत निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू रखने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया और सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों को ससमय अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया.