बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बूढ़ी गंडक तटबंध के संवेदनशील स्थानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

बेगूसराय जिले में अधिकारियों ने तटबंध के संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने रेनकटर को दुरुस्त करने का आदेश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तटबंध की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्त कर दिए गए हैं और साथ ही लगातार निगरानी की जा रही है.

officers inspection burhi gandak river
बूढ़ी गण्डक नदी का निरीक्षण

By

Published : Jul 24, 2020, 2:08 PM IST

बेगूसराय: जिले में स्थित बूढ़ी गंडक नदी में के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. वहीं खोदावंदपुर प्रखंड के अधिकारियों ने कटाव की सम्भावना को देखते हुए संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने कई जगहों पर तटबंधों में रेनकट होते हुए पाया.
अधिकारियों ने कार्य योजना की ली जानकारी
खोदावंदपुर अंचल अधिकारी सुबोध कुमार, राजस्व अधिकारी अमित कुमार और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार वस्तुस्थिति की जानकारी लेते नजर आए. इस मौके पर अधिकारी बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के अभियंता रामप्रवेश कुमार से भी समस्याओं के निदान पर चर्चा करते हुए दिखे.

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
तटबंध पर चल रहे बचाव कार्य का निरीक्षणइस दौरान अधिकारियों ने कई संवेदनशील स्थलों को देखकर बचाव के लिए किये जा रहे आवश्यक कार्यों को भी देखा. उन्होंने बताया कि तटबंध की सुरक्षा के लिए होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्त हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 20 जुलाई से जनरेटर के माध्यम से बांध पर लाईट जलाकर उसकी निगरानी की जा रही है. वहीं आपात स्थिति के लिए विभाग ने बालू-मिट्टी से भरी बोरियों को स्टॉक करके रखा हुआ है. इससे आवश्यकता पड़ने पर किसी भी तरह की परेशानियों को दूर किया जा सकता है. वहीं नदी के जलस्तर में वृद्धि से लगातार बांध पर लोगों का आवागमन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details