बेगूसराय: दिसंबर माह में सरकार की ओर से बिहार के कई नगर पंचायतों को नगर परिषद में बदलने की घोषणा की गई थी. इस फैसले के बाद उसके परसीमन पर उठे सवाल के बाद अब परसीमन की सच्चाई की जांच को लेकर टीम विभिन्न जगहों पर पहुंचने लगी है. इसी क्रम में रविवार को नगर परिषद के परिसीमन पर दावा आपत्ति की जांच में जिला अधिकारी द्वारा गठित 6 सदस्यों की टीम बलिया नगर पंचायत कार्यालय पहुंची.
जांच टीम के सदस्यों ने नगर कार्यालय में सीओ अमृतराज बंधु, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह से परिसीमन में शामिल गांवों की कृषि और गैर योग्य भूमि की जानकारी ली गई. इस दौरान आपत्ति और दावा के आवेदनों को लेकर डीडीसी सुशांत कुमार के नेतृत्व में जांच टीम दावे किए गए स्थल का भी निरीक्षण किया, जबकि जांच के दौरान नगर कार्यपालक मो. जफर इकबाल के मौजूद नहीं रहने पर अधिकारियों ने नाराजगी भी जताई.
क्या कहते हैं एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार
इस संबंध में एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी ने नगर परीसिमन पर आने वाले दावा आपत्ति आवेदनों के आलोक में 6 सदस्यीय टीम गठित कर इसकी जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से 26 दिसंबर 2020 को अधिसूचना जारी कर बलिया नगर पंचायत को नगर परिषद में तब्दील किया गया था.