बेगूसराय:जिले मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही सामने आयी है. पुलिस अधिकारी दिन में ही ऑफिस में खर्राटे लेते नजर आए. कोई कुर्सी पर, तो कोई सोफे पर अपनी-अपनी नींद पूरी करने में व्यस्त रहा. पदाधिकारियों के साथ थाने में मौजूद पुलिस कर्मी भी सोते रहे.
बेहतर पुलिसिंग के लिए डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय पुलिस पदाधिकारियों की लगातार क्लास ले रहे हैं. हर जिले में समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं. इसके बावजूद लगता है कि पुलिसकर्मी सुधरने को लेकर ज्यादा गंभीर नहीं हैं. ड्यूटी के प्रति जबावदेही समझाने का प्रयास भी विफल साबित हो रहा है. इसका नमूना मुफस्सिल थाना में दिखा. जहां अधिकारी दिन में ही खर्राटे के साथ नींद लेते नजर आये.
बेगूसराय मुफ्फसिल थाने में खर्राटे लेते पुलिस अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं DGP
गौरतलब है कि सूबे में पुलिस को हाईटेक बनाने की पूरी कवायद चल रही है. डीजीपी, पुलिस अधिकारियों को कर्तव्य के प्रति जबाबदेही समझाने अलग-अलग जिलों में अचानक पहुंच रहे हैं. बेगूसराय के कई थानों का औचक निरीक्षण भी कर चुके हैं. लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद स्थानीय पुलिस पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा.
सुधरने को तैयार नहीं जिला की पुलिस
बेगूसराय में औचक निरीक्षण के दौरान DGP के सख्त आदेश के बाद भी बेगूसराय पुलिस सुधरने को तैयार नहीं है. ड्यूटी के प्रति लापरवाही से पुलिस की कार्यशैली का अनुमान लगाया जा सकता है. पुलिस जिले में अपराध पर अंकुश लगाने में क्यों विफल साबित हो रही है.