बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी ने जैव-विविधता को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह की गतिविधियों के जरिए विश्व पर्यावरण दिवस 2020 मनाया. रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए कर्मचारियों को पर्यावरण प्रतिज्ञा दिलाई. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मिस्त्री ने सभी कर्मचारियों को प्रकृति के प्रति मजबूत और अटूट प्रतिबद्धता पर बल दिया.
बेगूसराय: बरौनी रिफाइनरी में पर्यावरण संरक्षण की दिलाई गई शपथ - Barauni Refinery
बरौनी रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक एवं प्रमुख शुक्ला मिस्त्री ने सभी कर्मचारियों को पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए शपथ दिलाई. एक सप्ताह की गतिविधियों के जरिए विश्व पर्यावरण दिवस 2020 भी मनाया गया.
'अपने आप को बचाने के लिए प्रकृति की जरूरत है'
कार्यपालक निदेशक ने कहा कि कोरोना वायरस ने यकीनन हमारी आंखें खोलने का काम किया है. इसने हमें यह अहसास कराया है कि मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए पृथ्वी से सिर्फ अपना लालच पूरा किया है. मनुष्य प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचा सकता. हमारा अस्तित्व प्रकृति की वजह से है और हमें अपने आप को बचाने के लिए प्रकृति की जरूरत है.
'हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रकृति का संरक्षण करें'
रिफाइनरी की कार्यपालक निदेशक ने कहा कि अगर हममें से हर व्यक्ति प्रकृति की ओर अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्तिगत रूप से लेता है और इसके साथ ही जीवन जीता है तो इस बात की कोई संभावना नहीं है कि हम जैव-विविधता को नुकसान पहुंचाएंगे. इस ग्रह के सबसे श्रेष्ठ प्राणियों के रूप में, ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम प्रकृति का संरक्षण करें और इसे कल से बेहतर बनाएं.