बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में तेजी से बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, DM ने कहा- घबराएं नहीं - बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या

बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण लोगों को डर सताने लगा है कि कहीं बेगूसराय ऑरेंज जोन से रेड जोन में तब्दील ना हो जाए.

begusarai
begusarai

By

Published : May 10, 2020, 11:47 PM IST

बेगूसराय: जिल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो गई है. इसकी अधिकारिक पुष्टि जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि एक मामला अररिया जिला से जुड़ा है. साथ ही लोगों से अपील की है कि कोई पैनिक ना हो जिला प्रशासन इससे निपटने की हर कारगर कदम पूरी मुस्तैदी से उठा रही है. अचानक एक दिन में 12 नए मामलों के आने से जहां जिला प्रशासन चिंतित है. वहीं, आम लोगों के चेहरे पर भी इसका डर साफ देखने को मिल रहा है.

लोग घबराएं नहीं-DM
इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक जरूर है, पर लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रवासियों के आने से यह संख्या और भी बढ़ सकती है. जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रोटोकाल का पालन कर रहा है. जिले में फिलहाल कोरोना संक्रमण मरीजों की कुल संख्या 26 है, जिसमें 8 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि अन्य सभी लोगों का इलाज आइसोलेशन सेंटर में चल रहा है.

151 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि नए पाए गए 13 संक्रमित मरीजों में से 11 को पहले से ही क्वॉरेंटाइन सेंटेर में रखा गया था. जबकि दो अन्य लोग कहीं से छुप-छुपाकर आये थे. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रवासियों के जिले में आने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ने का अनुमान पूर्व से ही था. उन्होंने बताया कि अब तक 151 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें अब तक सिर्फ 73 जांच रिपोर्ट ही आए हैं बाकी 78 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details