बेगूसरायः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमितों की कुल संख्या 276 हो गई है. वहीं, एक राहत वाली खबर भी है. इलाज के बाद 211 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल कुल 63 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की.
जिले में कोरोना की स्थितिः
बेगूसराय: 276 में से 211 कोरोना मरीज हुए ठीक, एक्टिव केस 63 - begusarai dm
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 276 है. जिसमें से इलाज के बाद 211 मरीज स्वस्थ हो गई हैं. वहीं, 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
संक्रमितों की कुल संख्या 276
एक्टिव मामलों की संख्या 63
इलाज के बाद 211 मरीज हुए ठीक
कोरोना संक्रमण से 2 की मौत
जांच के लिए भेजे गए कुल 4349 सैंपल
4031 रिपोर्ट हुई प्राप्त
3755 रिपोर्ट नेगेटिव
318 रिपोर्टों का इंतजार
प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटरों की संख्या 339
ना हों पैनिक, लेकिन रहे सावधान
बहरहाल डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से पैनिक नहीं होने की अपील की है. साथ ही जरूरत नहीं होने पर घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कोरोना से लड़ाई में जरूरी हथियार की तरह है.