बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: 276 में से 211 कोरोना मरीज हुए ठीक, एक्टिव केस 63 - begusarai dm

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 276 है. जिसमें से इलाज के बाद 211 मरीज स्वस्थ हो गई हैं. वहीं, 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jun 10, 2020, 8:34 PM IST

बेगूसरायः जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमितों की कुल संख्या 276 हो गई है. वहीं, एक राहत वाली खबर भी है. इलाज के बाद 211 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल कुल 63 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की.

जिले में कोरोना की स्थितिः

संक्रमितों की कुल संख्या 276

एक्टिव मामलों की संख्या 63

इलाज के बाद 211 मरीज हुए ठीक

कोरोना संक्रमण से 2 की मौत

जांच के लिए भेजे गए कुल 4349 सैंपल

4031 रिपोर्ट हुई प्राप्त

3755 रिपोर्ट नेगेटिव

318 रिपोर्टों का इंतजार

प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटरों की संख्या 339

ना हों पैनिक, लेकिन रहे सावधान
बहरहाल डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से पैनिक नहीं होने की अपील की है. साथ ही जरूरत नहीं होने पर घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कोरोना से लड़ाई में जरूरी हथियार की तरह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details