बेगूसराय: जिले में बढ़ते अपराध को लेकर बुधवार को एनएसयूआई के छात्रों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने शहर के जीडी कॉलेज के पास नीतीश कुमार का पुतला भी जलाया.
बेगूसराय में बढ़ते अपराध के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन, नीतीश कुमार का फूंका पुतला - एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी
प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई कार्यकर्ता निशांत कुमार ने किया. इस अवसर पर निशांत ने कहा कि अगर जिले में बढ़ते अपराध पर जल्द-से-जल्द नियंत्रण जिला प्रशासन की ओर से नहीं लगाया जाता है तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी.
एनएसयूआई करेगी चरणबद्ध आंदोलन
प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई कार्यकर्ता निशांत कुमार ने किया. इस अवसर पर निशांत ने कहा कि अगर जिले में बढ़ते अपराध पर जल्द-से-जल्द नियंत्रण जिला प्रशासन की ओर से नहीं लगाया जाता है तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी.
'अपराधियों को प्रशासन का कोई भय नहीं'
वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेगूसराय में घटित अपराधों को देखकर लगता है कि जिले में अपराधियों को प्रशासन का कोई भय नहीं रह गया है. अपराधिक घटनाओं से राज्य में आम लोग डरे-सहमे हुए हैं. साथ ही मौके पर छात्रों ने प्रशासन ने मांग किया कि माझा गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के आरोपी को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए. वहीं, मौके पर प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार पिंटू, सचिव सुभाष प्रियदर्शी, युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, अरविंद यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.