बेगूसराय:जिले में लैंड डिस्प्यूट एक बड़ी समस्या है, जिससे अपराध की घटनाए आए दिन होती रहती है. एक बार फिर से इसमें कमी लाने के लिए जिला प्रशासन ने डिस्प्यूटेड लैंड के मामले की सुनवाई शुरू करने जा रही है. इसके लिए प्रत्येक थाने में शनिवार को अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी लैंड डिस्प्यूट के मामले की सुनवाई करेंगे. हालांकि ये व्यवस्था पूर्व से ही बहाल है पर कोरोना के कारण यह व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी.
बेगूसराय: लैंड डिस्प्यूट के मामले से अब लोगों को मिलेगी राहत, CEO करेंगे फिर से सुनवाई
बेगूसराय में लैंड डिस्प्यूट मामले को प्रत्येक थाने में शनिवार को अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी लैंड डिस्प्यूट के मामले की सुनवाई करेंगे. इस पहल से एसपी जिलाधिकारी ने उम्मीद जाहिर की है कि ऐसा होने से लोगों को काफी मदद मिलेगी.
डिस्प्यूट मामलों का होगा निष्पादन
कोरोना महामारी को लेकर जैसे-जैसे स्थिति सामान्य होती जा रही है वैसे-वैसे प्रशासन भी ऐसे मामलों से निपटने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है. बेगूसराय में एक बार फिर से ऐसे मामलों से निपटने की तैयारी है, जहां प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी या उनका कोई प्रतिनिधि थाना अध्यक्ष के साथ मिलकर लैंड डिस्प्यूट के मामलों का निष्पादन करेंगे.
लोगों को मिलेगी काफी मदद
बेगूसराय के एसपी जिलाधिकारी ने उम्मीद जाहिर की है कि ऐसा होने से लोगों को काफी मदद मिलेगी. फिलहाल बेगुसराय में जल्द ही ऐसी व्यवस्था के एक बार फिर से बहाल होने से आम लोग राहत महसूस करेंगे, ऐसी उम्मीद की जा सकती है.