बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: पुलिस ने कुख्यात राजीव यादव को हथियार के साथ किया गिरफ्तार - तेघड़ा थाना क्षेत्र

पुलिस ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के बघमारा गांव निवासी कुख्यात बदमाश राजीव यादव को बरौनी तारा अड्डे से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

begusarai
begusarai

By

Published : Jun 29, 2020, 3:40 PM IST

बेगूसराय(तेघरा):सोमवार को जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात राजीव यादव को गिरफ्तार किया है. राजीव यादव पर जिले के विभिन्न थाना में एक दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

हथियार के साथ पकड़ा गया बदमाश
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कुख्यात बदमाश राजीव यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तेघड़ा थाना क्षेत्र के बघमारा गांव निवासी कुख्यात बदमाश राजीव यादव के बरौनी तारा अड्डे पर छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली. इस सूचना पर तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में तेघड़ा और फुलवरिया थाना पुलिस ने छापेमारी कर राजीव यादव को गिरफ्तार किया है. राजीव यादव के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है.

बरामद हथियार

कुख्यात पर कई थानों में मामला दर्ज
तेघड़ा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि राजीव यादव तेघरा अनुमंडल का कुख्यात बदमाश है. इस पर जिले के कई थानों में हत्या, लूट, रंगदारी इत्यादि के 15 मामले दर्ज हैं. पुलिस राजीव यादव से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उक्त अपराधी की संलिप्तता और किन-किन कांडों में कहां कहां है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details