बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हत्या और रंगदारी समेत एससी-एसटी अत्याचार के दर्जनों मामलों के वांछित फरार अपराधी आको सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार (Notorious Criminal Ako Singh Arrested In Begusarai) कर लिया है. इसकी जानकारी बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी राम कुमार सिंह उर्फ आको सिंह (Ram Kumar Singh Alias Ako Singh) बेगूसराय जिले के कुख्यात अपराधी मृतक अजय सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य था. आपसी वर्चस्व की लड़ाई में सुनियोजित ढंग से अजय सिंह की हत्या की गई थी.
यह भी पढ़ें -Encounter In Khagaria: कुख्यात अपराधी अजय महंत सहित 6 अपराधी गिरफ्तार
दोनों जिलों में वर्चस्व की लड़ाई: बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अजय सिंह की हत्या के उपरांत नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में दो गैंग सक्रिय रूप से काम करने लगा. एक गिरोह का संचालन राम कुमार सिंह उर्फ आको सिंह अपने सहकर्मियों के साथ करता था तो दूसरे गिरोह का संचालन रमेश सिंह उर्फ गोलकी सिंह के द्वारा किया जा रहा था. दोनों जिला में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर आए दिन गैंगवार की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इसी क्रम में पिछले साल जुलाई महीने में दोहरे हत्याकांड को इन दोनों गिरोहों के द्वारा अंजाम दिया गया था.