बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में नामांकन प्रक्रिया शुरू, 2500 से अधिक बनाए गए मतदान केंद्र - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में कुल 2,985 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 20 लाख 22 हजार 173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

nomination process started
नामांकन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Oct 10, 2020, 10:11 AM IST

बेगूसराय:जिले मेंअधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. इस दौरान सभी अनुमंडल मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई. इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कारगिल विजय भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी.
2,985 बनाए गए मतदान केंद्र
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए 1,322 जगह पर 2,985 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 20 लाख 22 हजार 173 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान के लिए 13 अक्टूबर तक आवेदन निर्वाचन पदाधिकारी के यहां जमा कराया जाना है.
105 ऑल महिला बूथ
जिलाधिकारी ने बताया कि 293 सेक्टर बनाकर हेल्थ रेगुलेटर को नियुक्त किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ जिले में 105 ऑल महिला बूथ बनाया जा रहा है, जहां की सभी मतदान कर्मी महिलाएं रहेंगी. इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र पर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिला जवानों के हाथ में रहेगी. उन्होंने बताया कि 300 केंद्रों के लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 53 जगहों को सभा स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां 200 लोगों की उपस्थिति में सभा की अनुमति दी गई है.
22 अक्टूबर से शुरू होगी सीलिंग
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम का प्रथम रेंडमाइज कर दिया गया है, वहीं दूसरी रेंडमाइज 20 अक्टूबर को करने के बाद 22 अक्टूबर से सीलिंग शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए सर्विलांस टीम एक्टिव मोड में है. वहीं सी विजिल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसकी शिकायत मिलते ही फ्लाइंग स्क्वायड की टीम 100 मिनट के अंदर उस पर कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details